हरियाणा में कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने बदसलूकी की, अपमानित महसूस कर रही हूं: मौनी रॉय

हरियाणा में कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने बदसलूकी की, अपमानित महसूस कर रही हूं: मौनी रॉय

हरियाणा में कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने बदसलूकी की, अपमानित महसूस कर रही हूं: मौनी रॉय
Modified Date: January 24, 2026 / 04:43 pm IST
Published Date: January 24, 2026 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री मौनी रॉय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर आरोप लगाया कि हरियाणा में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ बुजुर्ग पुरुषों ने उनके साथ बदसलूकी की।

मौनी ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और वह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं।

‘नागिन’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों और ‘गोल्ड’ व ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली मौनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये इस घटना के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, “पिछले दिनों करनाल में मेरा एक कार्यक्रम था और वहां आए कुछ मेहमानों, खासकर दो बुजुर्ग पुरुषों के व्यवहार से मैं बेहद आहत हूं। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मैं मंच की ओर बढ़ी, उन बुजुर्गों और उनके परिवार के सदस्यों (सभी पुरुष) ने फोटो खिंचवाने के बहाने मेरी कमर पर हाथ रख दिया।”

मौनी ने कहा, “जब मैंने उनसे कहा कि ‘सर, कृपया अपना हाथ हटा लीजिए’, तो उन्हें मेरी यह बात पसंद नहीं आई।”

करनाल की घटना के बारे में और जानकारी देते हुए मौनी ने बताया कि मंच पर पहुंचने के बाद स्थिति और भी खराब हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बुजुर्ग पुरुष गलत कोण से उनका वीडियो बना रहे थे और अपमानजनक इशारे कर रहे थे।

अभिनेत्री ने लिखा, “जब मैंने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो वे मुझ पर गुलाब के फूल फेंकने लगे।”

मौनी ने बताया कि इस व्यवहार से परेशान होकर वह प्रस्तुति के दौरान ही मंच के निकास द्वार की ओर चली गईं, हालांकि वह तुरंत वापस लौटीं और अपनी प्रस्तुति पूरी की।

उन्होंने आरोप लगाया कि न तो परिवार के किसी सदस्य ने और न ही आयोजकों ने उन बुजुर्ग पुरुषों को वहां से हटाने की कोई कोशिश की।

मौनी ने कहा, “हम कलाकार हैं और अपनी कला के जरिये ईमानदारी से जीवनयापन करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सोचती हूं कि अगर उन पुरुषों के दोस्त उनकी बहन-बेटियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करें, तो वे क्या करेंगे? लानत है आप लोगों पर।”

अभिनेत्री ने अधिकारियों से उनके साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की।

भाषा प्रचेता पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******