Naxal Encounter News Today: मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को किया ढेर, मारा गया कुख्यात नक्सली ‘पतिराम मांझी’, 149 वारदातों को दे चुका था अंजाम
Naxal Encounter News Today: मुठभेड़ जवानों ने 17 नक्सलियों को किया ढेर, मारा गया कुख्यात नक्सली 'पतिराम मांझी', 149 वारदातों को दे चुका था अंजाम
Naxal Encounter News Today: मुठभेड़ जवानों ने 17 नक्सलियों को किया ढेर, मारा गया कुख्यात नक्सली 'पतिराम मांझी', 149 वारदातों को चुका था अंजाम/ Image: X
- सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया
- 1 करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर अनल भी ढेर
- मारे गए नक्सलियों पर कुल मिलाकर करोड़ों रुपए का इनाम घोषित था
पश्चिमी सिंहभूम: Naxal Encounter News Today छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित देश के कई राज्यों में फैले नक्सल संगठन अब अपने अंतिम दिन गिन रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद से कई राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि जवानों ने सारंडा के जंगल में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इनमें कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं, जिनके ऊपर करोड़ों रुपए का इनाम था।
Naxal Encounter News Today मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंट्रल कमेटी मेंबर और कुख्यत नक्सली अनल उर्फ पतिराम मांझी दर्जनों नक्सलियों के साथ सारंडा के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना के अधार पर डीजीपी तादाशा मिश्रा के निर्देश पर जवानों की टीम ‘ऑपरेशन मेगाबुरु’ के तहत जंगल की ओर रवाना किया। जवानों की टीम सर्चिंग कर ही रही थी नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में जवानों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
डीजीपी तादाशा मिश्रा ने बताया कि इस साहसिक कार्रवाई के लिए कोबरा बटालियन 209 को 4 लाख रुपए, सीआरपीएफ को 1 लाख रुपए और झारखंड पुलिस को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा माओवादियों पर घोषित कुल इनामी राशि को बाद में अभियान में शामिल सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों के बीच नियमानुसार वितरित किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सेंट्रल कमेटी मेंबर अनल की मौत से माओवादी संगठन की कमान और रणनीतिक क्षमता को गहरा आघात पहुंचा है। इससे क्षेत्र में सक्रिय माओवादी दस्तों का मनोबल टूटेगा और आने वाले दिनों में अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
जवानों ने इन नक्सलियों को किया ढेर
1. अनल उर्फ पतिराम मांझी (CCM) -1 करोड़ ईनामी (झारखण्ड), 1 करोड़ 20 लाख ईनामी (उड़ीसा), 15 लाख ईनामी (एन०आई०ए०). (कुल कांड-149), सा० झरहा, थाना-पीरटांड, जिला-गिरडीह, झारखंड
2. अनमोल उर्फ सुशांत (BJSAC)-25 लाख ईनामी (झारखण्ड), 65 लाख ईनामी (उड़ीसा), (कुल कांड-149) पता-ग्राम बंसी टोला, थाना नावाडीह, जिला बोकारो, झारखण्ड
3. अमित मुण्डा (RCM)-15 लाख ईनामी (झारखण्ड), 43 लाख ईनामी (उड़ीसा), 04 लाख ईनामी (एन०आई०ए०), (कुल कांड-96), पता-ग्राम तमराना, थाना तमाड़, जिला-रांची
4. पिन्टु लोहरा (SZC)-05 लाख ईनामी (झारखण्ड) (कुल कांड-47), पता-बारीसालडीह, थाना सोनाहातू जिला राँची, झारखंड
5. लालजीत उर्फ लालु (SZC)-05 लाख ईनामी (झारखण्ड), पता-धारणादिरी, थाना-किरीबुरू, जिला-चाईबासा
6. समीर सोरेन (SZC)- (कुल कांड-06), 05 लाख ईनामी (झारखण्ड), पिता सबन उर्फ समय सोरेन, पता खाजूखैनियाइन्दकुदी, थाना बड़ीकुल जिला-बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल
7. रापा उर्फ पावेल (SZC)- (कुल कांड-24), 32 लाख ईनामी (उड़ीसा), पिता सुखराम मुण्डा सा० टोटकोई थाना केबलांग जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा
8. राजेश मुण्डा (ACM), (कुल कांड-14), पता-ग्राम माईलपिड़ी, थाना अड़की, जिला-खूँटी
9. बुलबुल अलदा (ACM). (कुल कांड-08), पता-ग्राम ईलीगढ़ा, थाना तांतनगर, जि० चाईबासा
10. बबिता (ACM). (कुल कांड-16), पता-कोरर्रा, थाना कुचाई, जि० सरायकेला
11. पुर्णिमा (ACM). (कुल कांड-05). पता-ईचागोडा, थाना गोईकेरा, जिला चाईबासा
12. सुरजमुनी (Cadre) (कुल कांड-11), 01 लाख ईनामी (झारखण्ड), पता रेंगड़ाहातु थाना टोन्टो, जिला चाईबासा
13. जोंगा (Cadre) (कुल कांड-01), पता-बोईपाई ससांग, थाना गोईलकेरा, जिला चाईबासा
14. सोमबारी पूर्ति (Cadre) (कुल कांड-04), पता-कसीजाउ थाना गोईलकेरा, जिला चाईबासा
15. सोमा होनहागा (Cadre)
16. मुक्ति होनहागा (Cadre)
17. सरिता (Cadre)
ये भी पढ़ें
- Today Live Breaking News 25th January 2026: गणतंत्र दिवस से पहले PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे प्रसारित होगा 130वां एपिसोड
- Petrol Diesel Price 25 January 2026: 10.28 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी आई भारी गिरावट, 26 जनवरी से पहले आम जनता की हो गई बल्ले-बल्ले
- PM Modi Mann Ki Baat: PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे प्रसारित होगा 130वां एपिसोड, गणतंत्र दिवस से पहले देश के लिए बड़ा संदेश


Facebook


