सांसद मीणा ने जलदाय विभाग में 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

सांसद मीणा ने जलदाय विभाग में 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 10:12 PM IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को आरोप लगाया कि जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि जल जीवन मिशन की 48 परियोजनाओं में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर दो कंपनियों को 900 करोड़ रुपये की निविदा जारी की गई है।

उन्होंने राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पीएचईडी मंत्री के खिलाफ बीस हजार करोड़ रुपये के घोटालों का गंभीर आरोप लगाया।

मीणा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा,’केंद्र के जल जीवन मिशन में 20,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया, जिसे पीएचईडी विभाग लागू कर रहा है। यह घोटाला पीएचईडी मंत्री और विभाग सचिव द्वारा मिलकर किया गया।’

उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच की मांग को लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि ”पीएचईडी विभाग ने पिछले दो साल में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर दो कंपनियों को 900 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है।” उन्होंने कहा कि इस मामले में पीएचईडी मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष