मुकेश अंबानी ने ली एक और कारोबार में एंट्री, इस बड़ी कंपनी में हुआ 42 गुना इजाफा

Mukesh Ambani entry in chocolate company यह खरीदारी रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने की

मुकेश अंबानी ने ली एक और कारोबार में एंट्री, इस बड़ी कंपनी में हुआ 42 गुना इजाफा

Mukesh Ambani

Modified Date: December 29, 2022 / 10:09 pm IST
Published Date: December 29, 2022 10:09 pm IST

Mukesh Ambani entry in chocolate company: मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने LOTUS चॉकलेट में 51 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह खरीदारी रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने की है। यह डील 74 करोड़ रुपये में हुई है।

Read more: स्वास्थ्य विभाग की इस बड़ी लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी, अफसरों को दिए ​ये निर्देश 

डील की डिटेल: रिलायंस रिटेल ने बताया- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड LOTUS के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा, जो कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और प्रमोटर समूह की 51% हिस्सेदारी है। यह डील 113 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई है, जिसकी कुल रकम 74 करोड़ रुपये है। कंपनी ने LOTUS के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए 26 प्रतिशत की खुली पेशकश की भी घोषणा की है। इसके तहत LOTUS के 33,38,673 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा।

 ⁠

क्या कहा ईशा अंबानी ने: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा- हम LOTUS की अनुभवी प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम कारोबार का विस्तार करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे। वहीं, LOTUS के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा कि हम रिलायंस के साथ समझौता कर खुश हैं। इस निवेश के माध्यम से रिलायंस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी होगी।

Mukesh Ambani entry in chocolate company: शेयर में अपर सर्किट: इस खबर के बीच LOTUS चॉकलेट के शेयर में गुरुवार को अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर LOTUS चॉकलेट का शेयर भाव 117.10 रुपये था। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटल 150 करोड़ रुपये है।

Read more: Video: फिल्म पठान के गाने ने यहां पर भी मचाया धमाल, जापानी लड़की पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’ का खुमार 

मुकेश अंबानी 20 साल पहले रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। रिलायंस की कमान संभालते ही सफलता के झंडे गाड़ने का जो सिलसिला शुरु हुआ वह आज तक जारी है।आज धीरूभाई की 90वीं जयंती भी है। मुकेश अंबानी की अगुवाई में, पिछले दो दशकों में कंपनी ने राजस्व लाभ के साथ-साथ बाजार पूंजीकरण में लगातार दो अंकों की वृद्धि दर हासिल की है। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा तो लाभ में करीब 20 गुना की वृद्धि हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में