मुंबई हमले के आरोपी राणा ने परिवार से बात करने की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया

मुंबई हमले के आरोपी राणा ने परिवार से बात करने की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया

मुंबई हमले के आरोपी राणा ने परिवार से बात करने की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया
Modified Date: May 27, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: May 27, 2025 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने मंगलवार को यहां एक अदालत में याचिका दायर कर अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी।

राणा के वकील के माध्यम से दायर आवेदन पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष सुनवाई होने की संभावना है।

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी राणा (64) फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 ⁠

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से पेश हुए।

कार्यवाही शुरू होने से पहले अदालत ने राणा से पूछा कि क्या उसके पास कोई वकील है। राणा ने बताया कि उसके पास कोई वकील नहीं है। इस पर अदालत ने बताया कि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसे वकील मुहैया कराया जा रहा है।

इसके बाद वकील पीयूष सचदेवा को उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में