Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, आरोपियों पर लगाया गया मकोका एक्ट

Baba Siddique Murder Case : क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, आरोपियों पर लगाया गया मकोका एक्ट

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन. Image Credit : Baba Siddique X Handle

Modified Date: November 30, 2024 / 03:36 pm IST
Published Date: November 30, 2024 3:36 pm IST

मुंबई : Baba Siddique Murder Case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है। क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOC एक्ट) के तहत कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 26 लोगों की गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी शुभम रामेश्वर लोंकार, ज़ीशान मोहम्मद अख्तर, और अनमोल बिश्नोई अभी भी गिरफ्त से बाहर है और क्राइम ब्रांच की टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है।

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

Baba Siddique Murder Case : बता दें कि, 12 अक्टूबर को रात लगभग 9:15 बजे, 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी को उनके बेटे, विधायक ज़ीशान सिद्धीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या का मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम हमले के बाद लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुका रहा।

यह भी पढ़ें : SMKV Bastar Controversy: शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में छात्रों ने काटा बवाल, कुलपति परिसर में घुसने से रोका, जानिए क्यों भड़के छात्र

 ⁠

इन धाराओं में दर्ज है मामला

Baba Siddique Murder Case : मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 109 (अपराध को बढ़ावा देना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), और 3(5) (सामान्य व्याख्याएं) के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही, आर्म्स एक्ट की धारा 3 (हथियार या गोला-बारूद रखना या ले जाना), 5 (बिना लाइसेंस के हथियार या गोला-बारूद की बिक्री या स्थानांतरण), 25 (हथियार बलात्कारी तरीके से लेना), और 27 (हथियार का उपयोग) भी लगाई गई हैं। इसके अलावा, एमपीए एक्ट की धारा 37 (हथियार रखना) और 135 (कानूनी आदेश का उल्लंघन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Ujjain News : पूर्व बीजेपी विधायक के साथ मारपीट का मामला.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुआ मामला दर्ज, थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी 

फरार आरोपियों की तलाश जारी

Baba Siddique Murder Case : शुरुआत में यह मामला निरमल नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन अब इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। मुंबई पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा छानबीन लगातार जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.