मुंद्रा मादक पदार्थ बरामदगी मामला : तीन आरोपी 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजे गए

मुंद्रा मादक पदार्थ बरामदगी मामला : तीन आरोपी 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजे गए

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 02:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Mundra drug seizure case

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर (भाषा) अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2988 किलोग्राम हेरोइन की बरादमगी मामले में शुरू में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को सोमवार को 10 दिन की रिमांड पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दिया।

विशेष न्यायाधीश पीसी जोशी की अदालत ने कथित तौर पर विजयवाड़ा-पंजीकृत मेसर्स आशी ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले आरोपी एम सुधाकरन और दुर्गा वैशाली तथा राजकुमार पी को केंद्रीय एजेंसी एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

इस महीने की शुरुआत में एनआईए को मामला स्थानांतरित किए जाने से पहले आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ एवं नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और इस मामले की सुनवाई कच्छ जिले के भुज में एक विशेष अदालत द्वारा की जा रही थी।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश