हैंडपंप लगवाने को लेकर पूर्व सरपंच की हत्या, वर्तमान सरपंच के पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
हैंडपंप लगवाने को लेकर पूर्व सरपंच की हत्याः Murder of former sarpanch for installation of hand pump, Read full news
कन्नौज : Murder of former sarpanch कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान (पूर्व सरपंच) की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी जिससे तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद इलाके में कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
Read More : थाने में महिला सिपाही के साथ ऐसा काम कर रहे थे इंस्पेक्टर, मचा बवाल
Murder of former sarpanch जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंची छिबरामऊ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अर्चना पांडेय के मुताबिक ग्राम प्रधान भाजपा कार्यकर्ता थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नरुइया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अरुण कुमार शाक्य बुधवार की शाम एक प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप लगवाने गए थे, जहां उनका वर्तमान ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी के पति से विवाद हो गया।
आरोप है कि विवाद बढ़ गया और वर्तमान ग्राम प्रधान के पति ने पूर्व ग्राम प्रधान को बंधक बना लिया और बुरी तरह पीटा। पुलिस ने कहा, उन्हें तालग्राम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि शाक्य की देर रात मौत हो गई।
देर रात अन्य क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रियंका बाजपेई के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान अरुण कुमार शाक्य की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है, जिनमें से लगभग सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



