मुजफ्फरनगर रेल हादसा: रेलवे के 4 अधिकारी निलंबित, 4 को छुट्टी में भेजा गया

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: रेलवे के 4 अधिकारी निलंबित, 4 को छुट्टी में भेजा गया

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: रेलवे के 4 अधिकारी निलंबित, 4 को छुट्टी में भेजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: August 21, 2017 3:12 am IST

 

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए कलिंग उत्कल ट्रेन हादसे में रेलवे के कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है. रेलवे ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को तीन शीर्ष अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया. जिसमें एक सचिव स्तर के रेलवे बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और एक का तबादला किया गया है. वहीं इस मामले में रेलवे के विभिन्न विभागों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उत्कल एक्सप्रेस के हादसे पर रेलवे की जो इंटरनल इंक्वायरी रिपोर्ट आई है उसमें परमानेंट- वे  डिपार्टमेंट दोषी ठहराया गया है. यह डिपार्टमेंट रेगुलर चलने वाली ट्रेनों के रूट पर नजर रखता है. उत्तर रेलवे ने हादसे के लिए दोषी मानते हुए तीन कर्म‍चारियों को निलंबित कर दिया है. इनके अलावा कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.

 ⁠

लेखक के बारे में