सैनिकों को वापस लाने आया म्यांमा का विमान मिजोरम हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

सैनिकों को वापस लाने आया म्यांमा का विमान मिजोरम हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

सैनिकों को वापस लाने आया म्यांमा का विमान मिजोरम हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
Modified Date: January 23, 2024 / 01:52 pm IST
Published Date: January 23, 2024 1:52 pm IST

आइजोल, 23 जनवरी (भाषा) म्यांमा का एक सैन्य विमान मंगलवार को आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह विमान म्यांमा के उन सैनिकों को वापस लेने के लिए यहां आया था, जो जातीय विद्रोही समूह ‘अराकान आर्मी’ के साथ मुठभेड़ के बाद सीमा पार कर पिछले सप्ताह भारत आ गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त विमान में छह लोग सवार थे और उनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि विमान उतरते समय हवाईअड्डे के टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि विमान दो हिस्सों में टूट गया। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले हफ्ते म्यांमा के कुल 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिनमें से 184 को सोमवार को वापस भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शेष 92 सैनिकों को मंगलवार को वापस भेजा जाना था।

अधिकारियों के मुताबिक, विमान सैनिकों को म्यांमा के रखाइन राज्य के सितवे ले जाने वाला था।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में