नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा का ‘गृह संपर्क अभियान’ शुरु किया | Nadda launches BJP's 'Home Connectivity Campaign' in West Bengal

नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा का ‘गृह संपर्क अभियान’ शुरु किया

नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा का ‘गृह संपर्क अभियान’ शुरु किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : December 9, 2020/1:18 pm IST

कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा)भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कोलकाता में ‘गृह संपर्क अभियान’ की शुरुआत की।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए भाजपा ने घरों-घर जा कर प्रचार करने के लिए यह अभियान शुरू किया है।

‘गृह संपर्क अभियान’ भाजपा के ‘आर नोइ अन्नाय’ (और अन्याय नहीं) अभियान का हिस्सा है।

नड्डा के वाहनों के काफिले के शहर के भवानीपुर इलाके में पहुंचते ही लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहने महिलाओं ने शंख बजाए और फूल बरसाए।

पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह नड्डा के साथ थे। उनकी गाड़ियां लोगों से बात करने के लिए कुछ संकरी गलियों में भी गईं। उनकी सुरक्षा में तैनात बलों ने भीड़ को इस दौरान नियंत्रित करने का प्रयास किया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ किमी दूर गिरीश मुखर्जी रोड पर कुछ घरों का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे अनुरोध किया कि वे चुनाव में भाजपा को मौका दें ।

सूत्रों ने कहा कि नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं और पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भाषा शुभांशि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)