Nagaland Assembly Elections : कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां देखें किसे-कहां से मिला टिकट
Nagaland Assembly Elections : कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूचीः Congress released first list of 21 candidates
Actor Harish Pangan passed away
नई दिल्ली : Nagaland Assembly Elections कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. थेरी को दिमापुर-1 से उम्मीदवार बनाया गया है।
Read More : फैशन शो से पहले हुआ बड़ा बम धमाका, Sunny Leone करने वाली थी शिरकत
Nagaland Assembly Elections उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई थी।
दिमापुर-2 से एस अमेंटो चिस्ती, दिमापुर-3 से वी लासुह और टेनिंग से रोजी थॉमस को उम्मीदवार बनाया गया है। नगालैंड की सभी 60 सीट के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।

Facebook



