नागालैंड: विश्वासमत से पहले ही हारे मुख्यमंत्री लीजित्सू, पूर्व सीएम TR जेलियांग बने मुख्यमंत्री
नागालैंड: विश्वासमत से पहले ही हारे मुख्यमंत्री लीजित्सू, पूर्व सीएम TR जेलियांग बने मुख्यमंत्री
नागालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को एक बार फिर सीएम की कुर्सी मिल गई है. जेलियांग ने कोहिमा में राज्यपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सू बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत के लिए हाजिर ही नहीं हुए।

Facebook



