नगालैंड: नगा समूहों ने आपस में एकता दिखाने के लिए पहल शुरू की

नगालैंड: नगा समूहों ने आपस में एकता दिखाने के लिए पहल शुरू की

नगालैंड: नगा समूहों ने आपस में एकता दिखाने के लिए पहल शुरू की
Modified Date: June 26, 2025 / 12:00 pm IST
Published Date: June 26, 2025 12:00 pm IST

कोहिमा, 26 जून (भाषा) नगालैंड में कम से कम 28 नगा आदिवासी निकायों और 12 राजनीतिक समूहों ने अपने बीच एकता दिखाने के लिए एक पहल शुरू की है।

एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि ‘नगा ब्रिज’ पहल सुलह, संवाद व साझा नगा भविष्य की दिशा में एक सामूहिक यात्रा है।

 ⁠

मंगलवार को मेडजीफेमा में आयोजित एक बैठक के दौरान 28 नगा ट्राइबल होहोस (शीर्ष निकायों), 12 नगा पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनपीजी) और फोरम फॉर नगा रिकंसीलिएशन (एफएनआर) के प्रतिनिधियों ने पहल की शुरुआत की।

एफएनआर द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार, यह ‘ऐतिहासिक बैठक’ नगा लोगों की प्रगति के लिए खुले और विनम्रता के माहौल में हुई।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में