राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नायब तहसीलदार ने फंदा लगाकर खुदकुशी की
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नायब तहसीलदार ने फंदा लगाकर खुदकुशी की
जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) हनुमानगढ़ जिले में एक नायब तहसीलदार ने शनिवार सुबह अपने सरकारी क्वार्टर पर फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, भादरा कस्बे में नरेंद्र साहू शुक्रवार को कार्यालय समय के बाद अपने सरकारी क्वार्टर में थे। साहू ने शनिवार सुबह करीब छह बजे एक कनिष्ठ लिपिक से बात की और उनसे खाद एवं टोकन वितरण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे क्वार्टर में काम करने आई एक घरेलू सहायिका ने साहू को फंदे से लटका हुआ पाया। उसने बताया कि उसकी चीखें सुनकर साहू का चालक और अन्य लोग कमरे की तरफ दौड़े।
चूरू जिले के तारानगर निवासी साहू लगभग एक वर्ष से भादरा उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



