मिजोरम में 13.33 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार

मिजोरम में 13.33 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार

मिजोरम में 13.33 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: November 26, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: November 26, 2025 6:11 pm IST

आइजोल, 26 नवंबर (भाषा) मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा के पास 13.33 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामीन गोलियां जब्त की गईं। असम राइफल्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स ने बताया कि मंगलवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर जोखावथार में विश्व बैंक रोड पर चलाए गए अभियान में म्यांमा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कुल 4.44 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथामफेटामीन गोलियां जब्त की गईं।

बयान में कहा गया है कि आरोपी के पास से जब्त मादक पदार्थ को विस्तृत जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया।

 ⁠

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में