Modi completes 11 years as PM: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल, भाजपा नेताओं ने नेतृत्व को सराहा, एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

Modi completes 11 years as Prime Minister: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल : भाजपा ने उनके नेतृत्व को सराहा

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 10:20 PM IST

PM Modi Speech Today/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • वर्ष 2014 में 26 मई को मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
  • भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 11 साल पूरे
  • भाजपा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा

नयी दिल्ली: Modi completes 11 years as Prime Minister, प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का 11 साल का कार्यकाल पूरे होने पर भाजपा ने सोमवार को उनके नेतृत्व की सराहना की और कहा कि यह कार्यकाल ‘‘कई शानदार पहल, नीतियों और रणनीतिक कार्रवाई’’ की पहचान बन गया है, जिससे देश मजबूत हुआ है। वर्ष 2014 में 26 मई को मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले साल नौ जून को उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 11 साल पूरे करने पर नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।’’ पात्रा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और भारत के वैश्विक कद को बढ़ाने के अथक प्रयासों के लिए ‘‘आभारी’’ है।

read more:  मझोले उद्यमों में कौशल अंतराल दूर करने में तुर्किये से सीख सकते हैं तौर-तरीकेः नीति आयोग

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘इस दिन, हम भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी के 11 परिवर्तनकारी वर्ष मना रहे हैं, एक यात्रा जो 26 मई, 2014 को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण के साथ शुरू हुई थी।’’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘26 मई, 2014 को नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र की सेवा करने की शपथ के साथ प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से मोदी जी दिन-रात ‘प्रधान सेवक’ के रूप में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश ने ऐसे निर्णय लिए हैं जो ‘‘अकल्पनीय और अभूतपूर्व’’ हैं। भाजपा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘26 मई 2014 को भारत ने सिर्फ शपथ ग्रहण नहीं देखा। यह एक नए युग की शुरुआत का भी साक्षी बना।’’

read more:  यह नाटक है, नजर चुनावों पर : तेजप्रताप की अलग रह रहीं पत्नी ने राजद से उनके निष्कासन पर कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ कब ली थी?

उत्तर: नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

नरेंद्र मोदी कितनी बार प्रधानमंत्री बने हैं?

उत्तर: नरेंद्र मोदी अब तक तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं: पहली बार - 26 मई 2014 दूसरी बार - 30 मई 2019 तीसरी बार - 9 जून 2024

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को भाजपा कैसे प्रस्तुत करती है?

उत्तर: भाजपा मोदी के कार्यकाल को "दृष्टिकोण, नीति और रणनीति की शक्ति" के रूप में दर्शाती है, जो देश को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने वाली यात्रा रही है। पार्टी इसे राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए समर्पित एक युग के रूप में देखती है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक भारत में कौन-कौन सी प्रमुख पहल और नीतियाँ शुरू की गईं?

उत्तर: मोदी सरकार के कार्यकाल में कई प्रमुख पहलें शुरू की गईं, जिनमें शामिल हैं: स्वच्छ भारत मिशन जन धन योजना मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत गति शक्ति योजना वोकल फॉर लोकल प्रधानमंत्री आवास योजना तीन तलाक का उन्मूलन अनुच्छेद 370 का हटाना (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जे से मुक्त करना)

शीर्ष 5 समाचार