कथावचक अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल, माता सीता और द्रौपदी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
कथावचक अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल, माता सीता और द्रौपदी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी! Narrator Aniruddhacharya Maharaj said being beautiful
Aniruddhacharya Maharaj received threats
नईदिल्ली। Narrator Aniruddhacharya Maharaj भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों लोगों के निशाने पर है। किसी और नहीं माता सीता और द्रौपदी को लेकर दिए बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें उन्होनें कहा कि इसमें कथा के दौरान वे कह रहे हैं कि स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है। माता सीता का हरण क्यों हुआ?, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं। द्रौपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई? क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं।
Narrator Aniruddhacharya Maharaj आपको बता दें कि उनके इस बयान से नारी समाज का अपमान भी हुआ है। उनके इस वीडियों में कवि कुमार ने भी तीखी टिप्पणी दिया है। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि समस्या ये है कि तथाकथित धर्म-संस्कृति रक्षक भी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे। क्योंकि उनकी भावनाएं भी अपने विपक्षी राजनैतिक खेमों पर ही आहत होती हैं। यूपी में का बा गाने से चर्चित नेहा राठौर ने भी कथावाचक के बयान पर तीखी टिप्पणी की है।
उसके बावजूद भी भागवत प्रवक्ता का विरोध कम नहीं हो पा रहा है। नारायणी सेना और संत सुरक्षा समिति ने कोतवाली में तहरीर देकर भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं अपने बयान को लेकर कथा वाचक ने कहा कि हमने सहीं कहा है। माता सीता सुंदर थी। इसके कारण उनका हरण हु था और रावण अभिमानी था। जिसके कारण उसका मरण हुआ। हम अति सर्वत्र वर्जते की व्याख्या कर रहे हैं। अति हर जगह गलत है।

Facebook



