राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में |

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 19, 2022/1:15 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर, (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि साल के इस समय के हिसाब से सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी और अगले कुछ दिनों तक कोई सुधार आने की संभावना नहीं है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 241 पर दर्ज किया गया। शहर के कुल 35 निगरानी केंद्रों में से कम से कम सात ने वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में पीएम2.5 प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी रही।

आईआईटीएम की त्वरित चेतावनी प्रणाली ने बताया कि वायु गुणवत्ता अगले छह दिन में ‘‘खराब’’ और ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में ही रहने की आशंका है।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers