कर्नाटक के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों में इस शैक्षणिक सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति
कर्नाटक के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों में इस शैक्षणिक सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति
धारवाड़, 12 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ के सी अश्वत्थ नारायण ने सोमवार को कहा कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों में इस शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) लागू की जाएगी तथा राज्य में 2030 तक इसका क्रियान्वयन हो जाएगा।
एनईपी 2020 पर कर्नाटक विश्वविद्यालय में शिक्षाविदों के साथ हुई एक बैठक में उन्होंने कहा कि ‘लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम’ तथा ‘यूनिफाइड यूनिवर्सिटी कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम’ के इस्तेमाल से यह किया जाएगा।
नारायण ने बेहतर अवसंरचना वाले निजी कॉलेजों और से आगे आकर एनईपी को वर्तमान सत्र से लागू करने का आग्रह किया।
भाषा यश माधव
माधव

Facebook



