नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने सुनवाई 30 अक्टूबर तक स्थगित की

नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने सुनवाई 30 अक्टूबर तक स्थगित की

नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने सुनवाई 30 अक्टूबर तक स्थगित की
Modified Date: October 25, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: October 25, 2025 5:34 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से संबंधित सुनवाई शनिवार को 30 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि ईडी से कुछ स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।

संघीय एजेंसी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पार्टी के दिवंगत नेताओं मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस, साथ-साथ सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और निजी कंपनी यंग इंडियन पर साजिश और धनशोधन का आरोप लगाया है। यह आरोप एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों के कथित रूप से धोखे से अधिग्रहण से संबंधित है। एजेएल ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का प्रकाशन करता है।

 ⁠

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में