नगालैंड में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया
नगालैंड में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया
कोहिमा, 16 नवंबर (भाषा) देश के अन्य हिस्सों की तरह नगालैंड में भी रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया और इस दौरान तथ्य-आधारित एवं साक्ष्य-आधारित पत्रकारिता पर जोर दिया गया।
कोहिमा, दीमापुर और मोकोकचुंग के प्रेस क्लब ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
कोहिमा में आयोजित कार्यक्रम में ‘द मोरुंग एक्सप्रेस’ के प्रकाशक अकुम लोंगचारी ने राज्य में प्रेस के लिए अपनी भूमिका को पुनः परिभाषित करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया को खुद को एक विश्वसनीय और भरोसेमंद संस्था के रूप में स्थापित करना होगा, जो गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता के जरिये आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक चेतना को पोषित करने में सक्षम हो।’’
लोंगचारी ने कहा, ‘‘नगालैंड में मीडिया को इस बदलते समय में खुद को पुनः परिभाषित करने और पुनर्कल्पित करने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस परिवर्तन का मूल तथ्य-आधारित और साक्ष्य-आधारित पत्रकारिता में निहित है।
लोंगचारी ने कहा कि अगर पत्रकार लगातार साक्ष्यों और तथ्यों पर आधारित खबरें देने पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं, तो वे सत्य को उजागर करेंगे।
इस अवसर पर केपीसी इंपैक्ट जर्नलिज्म अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।
भाषा धीरज पारुल
पारुल

Facebook



