#NationalCreatorsAward: मोदी ने ड्रू हिक्स से पूछा, कैसे हिंदी, बिहारी, भोजपुरी, अंग्रेजी सब बोल लेते हैं आप? विदेशी युवक ने दिया शानदार जवाब |

#NationalCreatorsAward: मोदी ने ड्रू हिक्स से पूछा, कैसे हिंदी, बिहारी, भोजपुरी, अंग्रेजी सब बोल लेते हैं आप? विदेशी युवक ने दिया शानदार जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार प्रदान किए, 'क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत

Edited By :   Modified Date:  March 8, 2024 / 03:57 PM IST, Published Date : March 8, 2024/1:47 pm IST

National Creators Award 2024: नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी के अलग-अलग माध्यमों से विभिन्न प्रकार की सामग्री सृजन करने वालों (कंटेंट क्रिएटर्स) से ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने और भारत की संस्कृति, विरासत और परंपराओं पर दुनिया के साथ कहानियों को साझा करने का आग्रह किया।

पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। पहले #NationalCreatorsAward में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कार मिलने पर ड्रू हिक्स ने कहा, “मैं भारत में काफी सालों रहा हूं। अभी मैं थाईलैंड में रहता हूं। मैं वापस यहां रहने आ रहा हूं…मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे ये पुरस्कार मिला है। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं लोगों को खुश करना चाहता हूं और भारत का नाम रोशन करना चाहता हूं।”

National Creators Award 2024

मोदी ने यहां भारत मंडपम में प्रथम राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार) प्रदान करने के बाद कहा, ‘‘आइए हम भारत के बारे में सृजन करें, दुनिया के लिए सृजन करें।’’

‘ग्रीन चैंपियन’ श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला। टेक श्रेणी में गौरव चौधरी और सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार कामिया जानी को दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत करें। आइए, हम भारत से, भारत की संस्कृति, भारत की विरासत और परंपराओं से जुड़ी कहानियां पूरी दुनिया के साथ साझा करें।’’

read more:इस दिग्गज गेंदबाज को लोकसभा चुनाव में उतारने को तैयार बीजेपी, बशीरहाट सीट से दे सकती है टिकट! 

मोदी ने पुरस्कार प्रदान करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आइए, हम भारत की अपनी कहानी सभी को बताएं। आइए हम भारत पर सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें। ऐसा ‘कंटेंट क्रिएट’ करें, जिससे आपके साथ-साथ देश को ज्यादा ‘लाइक्स’ मिलें। हमें इसके लिए वैश्विक दर्शकों को जोड़ना चाहिए।’’

रचनात्मकता गलत धारणाओं को भी ठीक कर सकती है : PM

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और रचनाकारों से आग्रह किया कि वे ‘नारी शक्ति’ को अपने विषय-वस्तु का हिस्सा बनाएं। मोदी ने कहा कि रचनात्मकता गलत धारणाओं को भी ठीक कर सकती है।

चुनाव नजदीक होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि यदि संभव हो तो अगली शिवरात्रि पर… मैं ऐसा ही एक कार्यक्रम करूंगा।’’ दर्शकों द्वारा ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे लगाए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है।

उन्होंने ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने का भी आग्रह किया। मल्हार कलाम्बे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहा, ‘‘हर प्रकार की सफाई काम आ सकती है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है…।’’

read more: National Creators Award 2024: पहले मल्हार को खाना बनाना सिखाइए, कबिताज़ किचन को अवॉर्ड देते समय मोदी ने क्यों कही ये बात…देखें

बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चले: PM

मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स से युवाओं के बीच मादक द्रव्यों के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपका कंटेंट क्रिएशन देश में बहुत बड़ा प्रभाव डाल रहा है।’’ मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब एक नये युग की शुरुआत होती है तो यह देश की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।

राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे।

इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया। बयान में कहा गया कि यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है।