एनसीबी ने मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में आरोपी की हिरासत के लिए किया अदालत का रुख |

एनसीबी ने मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में आरोपी की हिरासत के लिए किया अदालत का रुख

एनसीबी ने मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में आरोपी की हिरासत के लिए किया अदालत का रुख

:   Modified Date:  May 20, 2023 / 08:21 PM IST, Published Date : May 20, 2023/8:21 pm IST

कोच्चि, 20 मई (भाषा) हाल में नौसेना के साथ संयुक्त अभियान के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में एक पोत से 2,500 किलोग्राम से अधिक ‘मेथम्फेटामाइन’ जब्त होने के मामले की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आरोपी की हिरासत के लिए अदालत का रुख किया है।

एजेंसी ने अदालत से आरोपी पाकिस्तानी नागरिक जुबैर दरखशंदे की 22 मई से लेकर पांच दिन तक की हिरासत मांगी है। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

एजेंसी के आवेदन में कहा गया है,“… अदालत आरोपी व्यक्ति को 22 मई को … इस अदालत के समक्ष पेश करने और मामले में पूछताछ के लिए उसे 22-05-2023 से 26.05.2023 तक पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दे सकती है।”

एजेंसी द्वारा 16 मई को दायर की गई हिरासत याचिका में कहा है कि पाकिस्तान के एक मादक पदार्थ तस्कर ने काम पूरा होने के बाद आरोपी को “अच्छी रकम” देने की पेशकश की थी। एजेंसी ने 15 मई को कहा था कि जब्त ‘मेथम्फेटामाइन’ का अनुमानित मूल्य 25,000 करोड़ रुपये के करीब है।

एनसीबी ने कहा था कि वर्जित पदार्थ को प्लास्टिक के 2,525 बक्सों और 132 थैलों में रखा गया था।

एजेंसी ने कहा था, “मेथम्फेटामाइन का शुद्ध वजन 2,525.675 किलोग्राम निकला है।”

एनसीबी ने कहा था कि शुरुआत में इसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। एजेंसी ने कहा था कि यह देश में मेथम्फेटामाइन की जब्ती का सबसे बड़ा मामला है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)