एनसीबी ने आंध्र प्रदेश से हशीश तेल तस्करी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

एनसीबी ने आंध्र प्रदेश से हशीश तेल तस्करी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

एनसीबी ने आंध्र प्रदेश से हशीश तेल तस्करी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: December 25, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: December 25, 2025 1:20 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से हशीश तेल की तस्करी से जुड़े कथित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

हशीश तेल गांजे से बनने वाला एक नशीला पदार्थ है, जिसका आमतौर पर तंबाकू में मिलाकर धूम्रपान के जरिए सेवन किया जाता है।

एनसीबी ने बताया कि यह अभियान बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ समन्वय में दुव्वाडा रेलवे स्टेशन पर चलाया गया।

 ⁠

इसने बताया कि एक महिला सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे चार किलोग्राम हशीश तेल बरामद किया गया।

एनसीबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कथित तौर पर खेप लेने आए केरल के त्रिशूर जिले के दो लोग भी शामिल हैं और ये समन्व्य के लिए आंध्र प्रदेश के पाडेरू आए थे।

इसने बताया कि तस्करी में शामिल श्रीकाकुलम जिले के निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनसीबी के अनुसार, एक महिला समेत दो अन्य आरोपी कथित तौर पर खेप पहुंचाने का काम करते थे और उन्हें प्रतिबंधित माल को केरल ले जाकर ग्राहक को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

एजेंसी के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि खेप ढोने वाले को ग्राहकों से माल को केरल ले जाने के लिए राशि दी जाती थी।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में