NCB की टीम ने सोने की तस्करी करते तीन केन्याई महिलाओं को किया गिरफ्तार, यहां छिपा रखा था Gold
यहां छिपा रखा था Gold! NCB team arrested three Kenyan women smuggling gold
Gold Smuggling
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन केन्याई महिलाओं द्वारा शरीर में छिपाया गया करीब एक किलोग्राम सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों मंगलवार रात दोहा से यहां उतरी थीं।
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एनसीबी ने खुरेशा अली (61), अब्दुल्लाही अब्दिया अदन (43) और अली सादिया अलो (45) को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि उनके सामान में कुछ भी अवैध नहीं पाया गया, लेकिन पूछताछ के दौरान महिलाओं ने यह कहते हुए चिकित्सा सहायता मांगी कि वे असहज महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी जे जे अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि उन्होंने शरीर में सोना छिपाया था।
Read More: प्रदेश में 31 अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
डॉक्टरों की देखरेख में कुल 937.78 ग्राम वजन के कुल 17 टुकड़े सोने के 13 पैकेट बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि चूंकि एनसीबी सोने की तस्करी का मामला नहीं देखता है, इसलिए मामला सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
Read More: बी चन्द्रशेखर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने की नियुक्ति

Facebook



