डॉगी की शाही खातिरदारी वाला देश का इकलौता लग्ज़री होटल
डॉगी की शाही खातिरदारी वाला देश का इकलौता लग्ज़री होटल
गुरुग्राम, हरियाणा। अगर आप इस होटल को देखें तो हो सकता है इस भ्रम में पड़ जाएं कि क्या ये वाकई आपके पालतू कुत्ते या बिल्ली के लिए ही एक्सक्लूसिव है? दिल्ली से बिल्कुल सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला पेट्स लग्जरी होटल खुला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये देश में Pet कल्चर को नए सिरे से परिभाषित कर सकता है। इस होटल में डॉग स्पा, डॉग कैफे, डॉग क्लिनिक, डॉग स्पोर्ट्स ज़ोन, डॉगी पिकनिक स्पॉट जैसी तरह-तरह की सुविधाओं का पूरा इंतजाम है और विदेशी एक्सपर्ट्स इनकी देखरेख के लिए रखे गए हैं।
#WATCH: Redefining pet culture, India gets first luxury hotel for pets in Haryana’s #Gurugram. pic.twitter.com/scPBWaZxEz
— ANI (@ANI) November 24, 2017
इस होटल का नाम है Critterati और इसके प्रबंधक का दावा है कि देश में इसके अतिरिक्त ऐसा एक भी होटल नहीं है, जहां आपके डॉगी को विश्वस्तरीय शाही सुविधाएं मिलती हैं। इस होटल के मालिक के मुताबिक इस वेंचर का आइडिया उन्हें अपनी पत्नी से मिला। उनका कहना है कि आप कहीं आउटिंग का प्लान करें या अपने डॉगी को लेकर टूअर पर आए हैं, लेकिन किसी काम से डॉगी को छोड़कर जाना है तो ये सोचना पड़ता है कि उसे कहां रखें?

चूंकि कुछ लोगों के लिए डॉगी उनके परिवार के सदस्य की तरह ही होता है, इसलिए उसकी सुविधाओं में कोई कमी नहीं करना चाहते। इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए इस होटल में शाही खातिरदारी का पूरा इंतजाम किया गया है। वैसे एक बात तय मानिए कि अगर आप अपने डॉगी को राजसी मेहमाननवाजी दिलाने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब भी महाराजाओं की तरह ही भारी-भरकम होनी चाहिए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



