एनडीआरएफ ने चक्रवात ‘मोंथा’ से निपटने के लिए 45 टीम तैनात कीं

एनडीआरएफ ने चक्रवात ‘मोंथा’ से निपटने के लिए 45 टीम तैनात कीं

एनडीआरएफ ने चक्रवात ‘मोंथा’ से निपटने के लिए 45 टीम तैनात कीं
Modified Date: October 28, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: October 28, 2025 1:51 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात ‘मोंथा’ के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए बचाव कर्मियों की 45 टीम तैनात की हैं।

चक्रवात ‘मोंथा’ मुख्य रूप से तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा को प्रभावित करेगा तथा इसके कारण झारखंड और तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

एनडीआरएफ ने मंगलवार सुबह बताया कि इनमें से 25 दलों को विभिन्न राज्यों में पहले से तैनात किया गया है, जबकि शेष को ‘बैकअप’ के रूप में रखा गया है।

 ⁠

उसने बताया कि आंध्र प्रदेश में 10 टीम, ओडिशा में छह, तमिलनाडु और तेलंगाना में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ में दो और पुडुचेरी में एक टीम तैनात की गई है।

एनडीआरएफ ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 अतिरिक्त टीम को तैयार रहने को कहा गया है।

इनमें से प्रत्येक टीम को निकासी, राहत और बहाली कार्यों के लिए नावों, लोहे और लकड़ी काटने वाली मशीनों, संचार उपकरणों और अन्य विशेष बचाव उपकरणों से लैस किया गया है।

बल ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ की टीम समय पर निकासी और सुरक्षा सलाह के लिए स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान और सामुदायिक संवेदीकरण गतिविधियां चला रही हैं।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है।

एनडीआरएफ ने कहा कि मोंथा के 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान काकीनाडा के आसपास मछलीपत्तनम और कनगरत्नम के बीच एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में आंध्र प्रदेश तट को पार करने की ‘‘काफी संभावना’’ है।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में