ओडिशा के केआईआईटी परिसर के छात्रावास में नेपाली छात्रा मृत पाई गई

ओडिशा के केआईआईटी परिसर के छात्रावास में नेपाली छात्रा मृत पाई गई

ओडिशा के केआईआईटी परिसर के छात्रावास में नेपाली छात्रा मृत पाई गई
Modified Date: May 1, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: May 1, 2025 11:14 pm IST

भुवनेश्वर, एक मई (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में पढ़ने वाली 20-वर्षीय नेपाली छात्रा बृहस्पतिवार को छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

केआईआईटी की ही एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की कथित आत्महत्या के लगभग ढाई महीने बाद यह घटना सामने आई है। प्रकृति ने 16 फरवरी, 2025 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कक्ष संख्या 111 से बरामद किया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि छात्रा ‘कंप्यूटर साइंस’ में बीटेक कर रही थी। हालांकि, उसकी पहचान की औपचारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हां, नेपाल की एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने केआईआईटी के महिला छात्रावास में आत्महत्या की है।”

नेपाली छात्रा की मृत्यु को लेकर केआईआईटी प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में