New Electricity Tarriff: खुशखबरी.. सस्ती हुई बिजली की दरें.. BPL उपभोक्ताओं को इस राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, देखें नए दाम
sasta hua bijali ka bill
भुवनेश्वर: ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (ओईआरसी) ने मंगलवार को 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक स्लैब में बिजली शुल्क में 10 पैसे की कमी की है।
मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि अन्य सभी श्रेणियों के लिए खुदरा बिजली आपूर्ति टैरिफ को संशोधित नहीं किया गया है।
ओईआरसी ने कहा, “उन श्रेणियों के लिए टैरिफ तीन साल से स्थिर है।” आगे बताया गया है कि बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित मासिक शुल्क 80 रुपये से घटाकर 70 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। वही जो उपभोक्ता ई-बिल का विकल्प चुनते हैं, उन्हें प्रति बिल 10 रुपये की छूट मिलेगी। ग्रीन एनर्जी टैरिफ को 25 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 20 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा टैरिफ पहले 50 यूनिट के लिए 3 रुपये प्रति यूनिट, 50 से 200 यूनिट के बीच खपत के लिए 4.80 रुपये प्रति यूनिट, 5.80 रुपये है। 200 से 400 यूनिट तक और 400 यूनिट से ऊपर 6.20 रुपये। इस साल 1 अप्रैल से ये कीमतें 10 पैसे प्रति यूनिट कम हो जाएंगी।

Facebook



