नयी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लद्दाख की प्रगति को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती: उपराज्यपाल
नयी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लद्दाख की प्रगति को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती: उपराज्यपाल
लेह, सात दिसंबर (भाषा) लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने रविवार को कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई नयी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं यहां की प्रगति के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
गुप्ता ने बीआरओ की 125 रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई 125 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर तथा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मिजोरम समेत सात राज्यों में इन परियोजनाओं के तहत 28 सड़कों, 93 पुलों का काम और चार विविध कार्य 5,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हो चुके हैं।
गुप्ता ने कहा कि इन उन्नत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से दूरदराज के गांवों और अग्रिम सैन्य ठिकानों तक अंतिम छोर तक संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे ये क्षेत्र राष्ट्रीय मुख्यधारा के करीब आ जाएंगे।
लद्दाख में पूरी हुई 41 परियोजनाओं सहित देश भर में परियोजनाओं के उद्घाटन की सराहना करते हुए उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया।
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘नयी परियोजनाओं से संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा, आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और सीमावर्ती क्षेत्रों तक विश्वसनीय पहुंच सुनिश्चित होगी जो पहले महीनों तक कटे रहते थे।’’
उन्होंने लद्दाख के तेज और संतुलित विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज

Facebook



