न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की सेवाएं भूस्खलन के कारण निलंबित |

न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की सेवाएं भूस्खलन के कारण निलंबित

न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की सेवाएं भूस्खलन के कारण निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 18, 2022/3:39 pm IST

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), 18 सितंबर (भाषा) उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन की सेवाएं भूस्खलन के कारण अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रंगटंग और तिनधरीया स्टेशन के बीच टॉय ट्रेन के मार्ग का एक खंड भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि हालांकि दार्जिलिंग, घूम और बतासिया लूप के बीच टॉय ट्रेन का परिचालन जारी है।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मार्ग के समानांतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-55) पर भूस्खलन होने के कारण मलबा पटरी पर जमा हो गया।

उन्होंने बताया कि मरम्मत और पटरी को दुरूस्त करने के कार्य में कुछ दिन लगेंगे।

एनएफआर के अधिकारी ने कहा कि दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच टॉय ट्रेन की सेवाएं दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत होने से पहले 25 सितंबर को बहाल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में एक और भूस्खलन होने के चलते मैदानी हिस्से से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन की सेवाएं संक्षिप्त रूप से रोक दी गई थी।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)