सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार जल्द ले सकती है ये बड़ा फैसला, वेतन पर होगा बड़ा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार जल्द ले सकती है ये बड़ा फैसला, वेतन पर होगा बड़ा इजाफा! New Pension Update News
Gratuity Payment Latest News Today: सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के ग्रेच्युटी-एरियर्स का हुआ भुगतान / Image source: File
नई दिल्ली: New Pension Update News देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बन गई है। जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की उम्मीदें बढ़ गई है। वहीं सरकार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पेंशन लाभ में बड़ी बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। इसके तहत कर्मचारियों को पेंशन के रूप में अंतिम मूल वेतन के 50 प्रतिशत तक की गारंटी मिलेगी।
Read More: HDFC Bank News: HDFC बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, कर दिया ये बड़ा ऐलान…
New Pension Update News दरअसल, पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान 2023 में एक पैनल का गठन किया गया था। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में ये गठन हुआ था। इस गठन में बिना नएपीएस के तहत पेंशन बढ़ाने की तरीके सुझाने के लिए किया गया था। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया जब कई राज्यों ने एनपीएस को छोड़कर ओपीएस पर वापस लौटना शुरू कर दिया है।
यह NPS प्रस्ताव क्या कहता है?
प्रस्तावित योजना अंतिम वेतन का 40-50 फीसदी पेंशन के रूप में सुनिश्चित करेगी, जिसमें सेवा के वर्षों और पेंशन कोष से किसी भी निकासी के आधार पर समायोजन किया जाएगा। गारंटीकृत पेंशन राशि को पूरा करने के लिए पेंशन कोष में किसी भी कमी को केंद्र सरकार के बजट द्वारा कवर किया जाएगा।
यदि इसे लागू किया जाता है, तो इससे लगभग 87 लाख केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभ हो सकता है, जिन्हें 2004 से NPS में नामांकित किया गया है।
हालांकि गारंटीकृत पेंशन की सटीक लागत निर्धारित नहीं की गई है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि संपूर्ण संचित कोष को एन्युइटी या इसी प्रकार के उत्पादों में निवेश करने से 50 फीसदी पेंशन राशि प्रदान करने के लिए पर्याप्त रिटर्न उत्पन्न हो सकता है।

Facebook



