निजी दुश्मनी के चलते दिल्ली के अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण; दो महिलाएं गिरफ्तार
निजी दुश्मनी के चलते दिल्ली के अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण; दो महिलाएं गिरफ्तार
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली के रोहिणी स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल से एक शिशु का उसके परिवार से दुश्मनी के चलते अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुछ ही घंटों में शिशु को मुक्त करा लिया गया और दो महिलाओं को अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसने कहा कि इस साजिश में परिवार का एक रिश्तेदार और उसका एक साथी शामिल था, जिसने अस्पताल कर्मचारी बनकर चिकित्सा जांच के बहाने नवजात शिशु को अगवा कर लिया था।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर को हुई। शिशु की मां डॉली ने अधिकारियों को सूचित किया कि उसका नवजात शिशु अस्पताल से लापता हो गया। शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया और बच्चे को ढूंढ़ने के लिए एक टीम का गठन किया।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस मामले में सफलता मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘फुटेज में एक महिला, जिसकी पहचान बाद में सुमन देवी के रूप में हुई, शिशु की मां को शिशु को दूसरी महिला पूजा सोनी को सौंपने के लिए मनाती हुई दिखाई दी। सोनी ने दावा किया कि वह अस्पताल की कर्मचारी है और उसने शिशु को टीकाकरण तथा वजन कराने के लिए ले जाने की पेशकश की, जबकि टीकाकरण केंद्र पहले ही बंद हो चुका था।’’
सीसीटीवी फुटेज में पूजा सोनी शिशु के साथ अस्पताल परिसर से तेजी से निकलते हुए दिखी। शिशु की मां से संबंधित सुमन देवी को अस्पताल से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, उसने कबूल किया कि अपहरण की योजना सोनी के साथ पहले से बनाई गई थी, जिसका अस्पताल से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था।
पुलिस के मुताबिक, बच्चे को सुमन देवी के घर ले जाया गया और उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ छोड़ दिया गया। छापेमारी में बच्चे को सुरक्षित बचा लिया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। इसके बाद सोनी को पश्चिमी दिल्ली स्थित उसके घर से ढूंढ़कर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान सुमन देवी (45) और पूजा सोनी (43) के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली की निवासी हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



