नवगठित दल ‘एकम सनातन भारत’ ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

नवगठित दल 'एकम सनातन भारत' ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

नवगठित दल ‘एकम सनातन भारत’ ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की
Modified Date: April 24, 2023 / 08:09 pm IST
Published Date: April 24, 2023 8:09 pm IST

हरिद्वार, 24 अप्रैल (भाषा) नवगठित राजनीतिक दल ‘एकम सनातन भारत’ ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अपने कार्यकाल में एक भी काम हिंदुओं के हित में नहीं किया जबकि अन्य धार्मिक समुदायों को ‘संतुष्ट’ करने के नाम पर खूब लाभ दिया है।

यहां जयराम आश्रम में रविवार को दल के प्रथम अधिवेशन को संबोधित करते हुए इसके अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा ने कहा कि हम ‘‘सप्त सिद्धांत’’ के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं।

दल के सप्त सिद्धांतों में जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन करते हुए कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटना, हिंदु बहुल जम्मू को स्वतंत्र राज्य बनाना,गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध, गाय, गंगा और रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना, वक्फ बोर्ड अधिनियम 1991 एवं सच्चर समिति के क्रियान्वयन को तत्काल निरस्त करना तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम का क्रियान्वयन शामिल है।

 ⁠

इस वर्ष 27 मार्च को जम्मू में घोषित इस पार्टी के प्रथम अधिवेशन की बैठक में देश भर से आए दल के 1000 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। जम्मू में सक्रिय और चुनाव आयोग में पंजीकृत ‘इकजुट्ट जम्मू पार्टी’ का स्थानीय स्वरूप समाप्त कर ‘एकम सनातन भारत’ दल के नाम से इसे एक अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान किया गया है।

शर्मा ने कहा कि ‘‘एकम् सनातन भारत’’ एक राजनीतिक दल से अधिक एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण और सनातन समाज, मंदिर एवं गोवंश की सुरक्षा करना है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है जो हिंदुओं के लिए लाभकारी हो जबकि अन्य धार्मिक समुदायों को ‘संतुष्ट’ करने के नाम पर खूब लाभ दिया जा रहा है।

शर्मा ने कहा, ‘‘भाजपा 2014 से लगातार सत्ता में है परंतु अभी तक गोवंश के वध पर रोक नहीं लगाई गई है, हिन्दू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त नहीं किया गया है और संविधान की मर्यादा को ताक पर रखकर वह अल्पसंख्यको का तृष्टिकरण कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि ‘एकम सनातन भारत’ ऐसे सभी बिंदुओं को जनता के बीच ले जाएगी और उसे बताएगी कि कैसे सारी पार्टियां उन्हें आपस में विभाजित कर असली मुद्दों से उनका ध्यान भटका रही हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज


लेखक के बारे में