आतंकी सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं | News of Terrorist gangster Masood azhar death not official confirmation

आतंकी सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं

आतंकी सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : March 3, 2019/12:20 pm IST

नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि उसकी 2 मार्च को ही मौत हो गई थी। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। IBC24 इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की अनुमति के बाद ही मसूद की मौत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था कि जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है। वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दावा किया था कि जैश-ए-मौहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें :

गौरतलब है कि मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। उस पर पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की साजिश का आरोप है। भारत समेत यूएस, यूके और फ्रांस जैसे देश लगातार मांग कर रहे हैं कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद वैश्विक आतंकी घोषित करे। हालांकि चीन इस राह में रोड़ा बना हुआ है।