पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला आतंकी मुदस्सिर के मारे जाने की खबर

पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला आतंकी मुदस्सिर के मारे जाने की खबर

पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला आतंकी मुदस्सिर के मारे जाने की खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 11, 2019 7:04 am IST

श्रीनगर। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के मुठभेड़ में मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलवामा के त्राल में सोमवार को हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गिराए गए है। जिसमें पिंगलिश इलाके में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुदस्सिर के मारे जाने की खबर है।

ये भी पढ़ें:चुनाव की तारीख को लेकर टीएमसी नेता का आरोप, सरकार नहीं चाहती कि अल्पसंख्यक वोट दें

मारे गए तीनों आतंकियों का शव बुरी तरह से जल गया है जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। हालांकि उनकी पहचान का प्रयास जारी हैं। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में बढ़े तनाव के चलते CRPF के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

 ⁠

मुदस्सिर को पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। मुदस्सिर एक इलेक्ट्रिशन था और उसके पास स्नातक की डिग्री भी है। ‘पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी और विस्फोटक का इंतजाम उसी ने किया था’।


लेखक के बारे में