West Bengal Election News: ममता बनर्जी को 1 और झटका, अब TMC विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने थामा BJP का दामन

West Bengal Election News: ममता बनर्जी को 1 और झटका, अब TMC विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने थामा BJP का दामन

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ेंः धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर 22 को BJP करेगी प्रदर्शन, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खरीदी केंद्रों में सड़ गया 13 सौ करोड़ का धान, दोषियों पर हो कार्रवाई

भाजपा महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव, अरूण सिंह और डी पुरंदेश्वरी तथा पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं जो तृणमूल कांग्रेस की ‘‘अराजकता’’ से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत प्रसन्नता है कि एक युवा नेता जो बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।’’

भट्टाचार्य युवक कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था। इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।