धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर 22 को BJP करेगी प्रदर्शन, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खरीदी केंद्रों में सड़ गया 13 सौ करोड़ का धान, दोषियों पर हो कार्रवाई | BJP will protest on 22 clashes in paddy procurement

धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर 22 को BJP करेगी प्रदर्शन, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खरीदी केंद्रों में सड़ गया 13 सौ करोड़ का धान, दोषियों पर हो कार्रवाई

धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर 22 को BJP करेगी प्रदर्शन, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खरीदी केंद्रों में सड़ गया 13 सौ करोड़ का धान, दोषियों पर हो कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 20, 2021/11:26 am IST

रायपुर। पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांन्फ्रेंस करके बताया है कि 22 जनवरी को भाजपा किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है, किसानों की परेशानी को लेकर भाजपा सदन और सड़क की लड़ाई लड़ रही है। इस दौरान भाजयूमो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और अगर रोका जाएगा तो गिरफ्तारी देंगे।

read more: विधायक से बदसलूकी पड़ गई भारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन पदमुक्त किए गए, पीसीसी …

पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी के मामले पर बोलते हुए कहा कि धान खरीदी एक माह और बढ़ाने की जरूरत है, कई किसानों का धान नहीं बिक पाया है। उन्होंने कहा कि 13 सौ करोड़ का धान खरीदी केंद्रों में पड़ा सड़ गया है, इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

read more: मेकाहारा के ICU प्रमुख डॉ सुंदरानी और पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ पांडा ने…

बृजमोहन अग्रवाल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अपराध नहीं बढ़ने के बायन पर कहा कि उन्हें अपराध नहीं दिख रहा है तो ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, सीएम के इलाके में एक परिवार के चार-चार लोगों की हत्या हो गई, आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए। पुलिस राजनीतिक गतिविधियों में लगी हुई है, पुलिस को रोको, टोको और ठोको की नीति पर काम करना चाहिए।

read more: CM भूपेश ने खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर समेत 5 नए उद्यानि…

कांग्रेस द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर चुटकी लेने और ‘नड्डा’ कौन हैं कहां है पूछने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये किसी को बताने की जरूरत नहीं, पूरा देश जानता है कि नड्डा कौन हैं और पप्पू कौन है।