भोपाल में हो सकती है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक

भोपाल में हो सकती है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक

भोपाल में हो सकती है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक
Modified Date: September 4, 2023 / 07:48 pm IST
Published Date: September 4, 2023 7:48 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो सकती है। हालांकि, इस बैठक की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक भोपाल में हो सकती है। यह बैठक संसद के विशेष सत्र के बाद होगी। अभी इसकी तिथि निर्धाारित नहीं की गई है।’’

सूत्रों ने यह भी कहा कि भोपाल में बैठक के साथ ही विपक्षी नेताओं की एक जनसभा भी हो सकती है।

 ⁠

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों की पिछली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हुई थी। इस बैठक में विपक्षी दलों ने यह संकल्प लिया था कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए जहां तक संभव होगा, वहां तक मिलकर लड़ेंगे और ‘एक हाथ ले, दूसरे हाथ दे’ की सहयोगात्मक भावना के साथ बहुत जल्द सीटों का तालमेल करेंगे।

विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक थी। पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया था।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में