दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशन पर NGT ने लगाया जुर्माना | NGT imposes penalty on 4 railway stations in Delhi

दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशन पर NGT ने लगाया जुर्माना

दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशन पर NGT ने लगाया जुर्माना

:   November 29, 2022 / 08:34 PM IST

दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशन पर NGT ने 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन नहीं करने पर NGT ने विवेक विहार, आनंद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर जुर्माना लगाया है. 

ये भी पढ़ें- नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया 1 करोड़ की पेशकश देने का आरोप

चारों रेलवे स्‍टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है. साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है. इसी कारण से एनजीटी ने जुर्माना लागाया है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी, IPS संजीव भट्ट को हरभजन की नसीहत

इससे पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी. इन होटलों पर भी जुर्माना लगाया गया था. इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल थे.

जिन होटलों पर जुर्माना लगाया गया उनमें होटल ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा जैसे बड़े होटल शामिल थे. एनजीटी ने इन होटलों पर 3 से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था

 

वेब डेस्क, IBC24