NHRC Latest Notice to CS and DGP: कर्ज नहीं चुका पाई महिला तो साहूकार ने की बेदम पिटाई!.. NHRC ने राज्य के सीएस-डीजीपी को जारी किया नोटिस..

17 जून 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पति ने करीब तीन वर्ष पहले स्थानीय साहूकार से 80,000 रुपये का कर्ज लिया था लेकिन वह उसे चुका नहीं पाया। उसने गांव के अन्य लोगों से भी कर्ज लिया था।

NHRC Latest Notice to CS and DGP: कर्ज नहीं चुका पाई महिला तो साहूकार ने की बेदम पिटाई!.. NHRC ने राज्य के सीएस-डीजीपी को जारी किया नोटिस..

NHRC Latest Notice to Andhra Pradesh CS and DGP || Image- Star of Mysore file

Modified Date: June 21, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: June 21, 2025 1:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साहूकार ने महिला को पेड़ से बांधकर पीटा,
  • कर्ज न चुका पाने पर पीड़िता को दी सज़ा,
  • एनएचआरसी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा,

NHRC Latest Notice to Andhra Pradesh CS and DGP: नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 16 जून, 2025 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम मंडल के नारायणपुरम गांव में एक महिला को साहूकार ने पेड़ से बांधकर सार्वजनिक रूप से पीटा क्योंकि उसका पति कर्ज नहीं चुका पाया था। खबर है कि उसे गांव वालों द्वारा मुक्त कराया गया।

Read More: Shivraj Singh Chauhan in Yoga Day: योग ने दी मामा शिवराज को नई जिंदगी.. सुनाया एक्सीडेंट के बाद का भयावह किस्सा, आज किया योगाभ्यास

आयोग ने पाया है कि मीडिया में छपी खबर अगर सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। तदनुसार, आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Read Also: Schools Closed for Five Days: बारिश ने बरपाया कहर.. 5 दिनों के लिए बंद कराये गये सभी स्कूल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

NHRC Latest Notice to Andhra Pradesh CS and DGP: 17 जून 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पति ने करीब तीन वर्ष पहले स्थानीय साहूकार से 80,000 रुपये का कर्ज लिया था लेकिन वह उसे चुका नहीं पाया। उसने गांव के अन्य लोगों से भी कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने के कारण वह गांव छोड़कर चला गया और तब से उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करने के साथ-साथ वह लोगों का कर्ज किश्तों में चुका भी रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown