दविंदर सिंह के घर पर एनआईए की 20 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, कई दस्तावेज और आपत्तिजनक सामान जब्त

दविंदर सिंह के घर पर एनआईए की 20 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, कई दस्तावेज और आपत्तिजनक सामान जब्त

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह के घर पर 20 सदस्यीय एनआईए की टीम ने छापा मारा। दविंदर के घर से कई अहम दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

पढ़ें-पीओके में ‘चीता’ करेगा पहरेदारी,’ ‘इजरायली चीते’ की डील से पाकिस्ता..

सबसे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के त्राल स्थित दविंदर सिंह के पैतृक गांव में उनके घर पर दबिश दी गई। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के ड्रगड़ इलाके में स्थित फारूक अहमद ठोकर के घर पर छापा डाला।

पढ़ें- देश में NRC लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं, गृह विभाग से बड़ा बय…

जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह ओजीडब्ल्यू है। जिले के पिंजोरा स्थित उमर दोभी के घर पर भी छापा डाला गया। उमर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ 2018 से सक्रिय है।

पढ़ें- दो अलग-अलग हादसे में 15 लोगों की मौत, कोई लौट रहा था शादी से तो कोई जा रहा थ…

एनआईए की टीम दविंदर और उसके साथ पकड़े गए नवीद बाबा समेत अन्य आतंकियों से जम्मू में पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर कार्रवाई कर रही है।