एनआईए ने अलकायदा से जुड़े ‘षड्यंत्रकारी’ को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया

एनआईए ने अलकायदा से जुड़े ‘षड्यंत्रकारी’ को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया

एनआईए ने अलकायदा से जुड़े ‘षड्यंत्रकारी’ को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 2, 2020 1:06 pm IST

कोलकाता, दो नंवबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े एक ‘षड्यंत्रकारी’ को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इस व्यक्ति को पश्चिम बंगाल और केरल में आतंकी संगठन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

बयान में कहा गया कि आरोपी अब्दुल मोमिन मंडल (32) को रविवार रात रानीनगर से गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया, ‘‘आरोपी मुर्शिदाबाद जिले में एक मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था और वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा की गई साजिश रचने संबंधी सिलसिलेवार बैठकों में शामिल था। वह संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती की भी कोशिश कर रहा था।’’

अलकायदा से संबंधों के आरोप में एनआईए सितंबर से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल और केरल से 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में