एनआईए ने कश्मीर में अलकायदा से जुड़े मामले में छापेमारी की

एनआईए ने कश्मीर में अलकायदा से जुड़े मामले में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

श्रीनगर, 25 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को कश्मीर में पांच स्थानों पर तलाशी ली। यह छापेमारी भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की अल-कायदा की साजिश से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सात जुलाई को लखनऊ में मामला दर्ज किया था और बाद में 29 जुलाई को गहन जांच के लिए एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था।

एनआईए ने कहा कि उसने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पांच स्थानों पर छापे मारे हैं। बड़ी संख्या में अपराध की ओर इशारा करने वाले दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला अल-कायदा के कथित सदस्य उमर हलमंदी से संबंधित है जो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट’ में लोगों को भर्ती करने के लिए उन्हें कट्टर बना रहा था तथा ‘अंसार गजवत उल हिंद’ को खड़ा कर रहा था ताकि आतंकवादी हमले किए जा सकें। इसके लिए उन्होंने पहले से ही हथियार व विस्फोटकों का इंतजाम कर लिया था।

एनआईए ने कहा कि मामले में छानबीन जारी है।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव