एनआईए ने असम में भाकपा(माओवादी) की गतिविधियों के सिलसिले में दाखिल किया आरोपपत्र

एनआईए ने असम में भाकपा(माओवादी) की गतिविधियों के सिलसिले में दाखिल किया आरोपपत्र

एनआईए ने असम में भाकपा(माओवादी) की गतिविधियों के सिलसिले में दाखिल किया आरोपपत्र
Modified Date: December 16, 2022 / 10:38 pm IST
Published Date: December 16, 2022 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने असम में भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

एनआईए के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के सम्राट चक्रवर्ती उर्फ ‘निर्माण’ उर्फ ‘नीलकमल सिकदर’ के विरूद्ध भादंसं और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जांच से स्थापित हो गया है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य था।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ असम में भाकपा (माओवादी) द्वारा अपने संगठनात्मक ढांचे और अभियान संबंधी आधार का विस्तार देने के लिए रची गयी साजिश का वह हिस्सा था। …. इस सिलसिले में वह कच्छार जिले में विभिन्न स्थानों पर ठहरा था।’’

यह मामला प्रारंभ में गुवाहाटी में अपराध शाखा थाने ने दर्ज किया था। बाद में 16 मार्च को एनआईए ने इस संबंध में फिर मामला दर्ज किया । एनआईए ने दो सितंबर को इस सिलसिले में छह आरोपियों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में