जाकिर नाईक के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की  

जाकिर नाईक के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की  

  •  
  • Publish Date - October 26, 2017 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक ज़ाकिर नाईक के खिलाफ NIA  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज चार्जशीट दाखिल कर दी है। एनआईए की चार्जशीट में जाकिर नाईक पर युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने और भाषणों के जरिये नफरत की भावना फैलाने का आरोप लगाया गया है।

जाकिर नाईक पर आतंकवादियों की आर्थिक मदद करने और काले धन को सफेद बनाने के आरोप हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बाद जाकिर नाईक जांच एजेंसियों के रडार पर आया था। जाकिर नाईक पर आरोप लगे थे कि वो पीस टीवी पर अपने भड़काऊ भाषणों, जिसे वो मजहबी उपदेश कहा करता था, के जरिये युवाओं में आतंकवाद और गैरकानूनी वारदातों के लिए उकसाने का काम करता है। इसके बाद जाकिर नाईक भारत से बाहर चला गया था। एनआईए ने 18 नवंबर 2016 को नाईक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था. जाकिर नाईक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को केंद्रीय गृह मंत्रालय गैर कानूनी संगठन घोषित कर चुका है।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24