टेरर फंडिंग: दिल्ली और कश्मीर में अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा | NIA shoots 21 bases of separatists in Delhi and Kashmir

टेरर फंडिंग: दिल्ली और कश्मीर में अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

टेरर फंडिंग: दिल्ली और कश्मीर में अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 3, 2017/5:01 am IST

दिल्ली और कश्मीर में NIA ने शनिवार सुबह से ही अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर अलगाववादी नेताओं के साथ पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह बड़ी छापेमारी की है. एनआईए ने कश्मीर में अलगाववादियों के 14 और दिल्ली में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने इस मसले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है. एनआईए ने हुर्रियत के जिन नेताओं के यहां छापे मारे हैं उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. 

इन नेताओं से NIA ने पूछताछ की थी. अब प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एफआईआर में तब्दील कर ली गई है. जांच एजेंसियों के मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटर के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटर के पास पहुंचाया जा रहा है.