तेलंगाना में नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: February 23, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: February 23, 2025 9:33 pm IST

हैदराबाद, 23 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के नौ सदस्यों ने रविवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिलाओं सहित माओवादी कैडर ने आदिवासी समुदायों के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की कल्याणकारी पहलों के साथ-साथ ‘ऑपरेशन चेयुथा’ कार्यक्रम के माध्यम से आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को दी जाने वाली विकास और पुनर्वास सहायता के बारे में जानने के बाद अपने हथियार डालने का फैसला किया।

इसमें कहा गया है कि समूह ने अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का विकल्प चुना और स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया।

 ⁠

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में