अंडमान में कोविड-19 के नौ नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 3,803 हुये
अंडमान में कोविड-19 के नौ नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 3,803 हुये
पोर्ट ब्लेयर, 29 सितंबर (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,803 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सभी नौ लोग कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान संक्रमति पाए गए।
उन्होंने बताया कि 29 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अब द्वीपसमूह में 168 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक कुल 3,582 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 53 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक कोविड-19 जांच के लिए 57,343 नमूने भेजे हैं, जिनमें से 132 की रिपोर्ट आनी बाकी है, जबकि शेष की रिपोर्ट मिल चुकी है।
भाषा कृष्ण प्रशांत
प्रशांत

Facebook



